Voter Awareness Campaign
हल्द्वानी 10 अक्टूबर 2018 (सूचना)- जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के निर्देशों के क्रम में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अपने सम्बोधन मे श्री पंकज उपाध्याय ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्य दर्ज करायें। उन्होने कहा जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, उन्हे जागरूक करना और लोकतन्त्र का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही उन्हे अपने दायित्यों का एहसास कराना भी बहुत जरूरी है। इस तरह से हम लोकतन्त्र में लोगों की भागेदारी बढा सकते है।
रैली सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन मे एमबीपीजी कालेज से पनचक्की दमुवांढूगा होते हुये महाविद्यालय मे रैली का समापन हुआ। इस दौरान छात्राओं द्वारा नुक्कड, नाटक, कविता पाठ द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। रैली मे सैकडों छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार पीआर आर्य, प्राचार्य मीरा पाण्डे,बीएलओ गिरीश तिवारी, डा0 एसडी तिवारी, डा0 रेनु खेतवाल, डा0 किरन कर्नाटक, डा0 पुष्पा पंत के अलावा कालेज की छात्रायें बडी संख्या मे उपस्थित थी।