• Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Permanent Lok Adalat in District Nainital

Publish Date : 21/03/2018

हल्द्वानी-21 मार्च 2018 (सूचना)-  जनपद नैनीताल मे स्थायी लोक अदालत मं वादों की सुनवाई शुरू जानकारी देते हुये अध्यक्ष लोक अदालत ओम कुमार ने बताया है कि स्थायी लोक अदालत नैनीताल मे पहला मामला जल संस्थान हल्द्वानी के विरूद्व दायर हुआ जिसमें आवेदक संजय विष्ट द्वारा स्थायी लोक अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा गया कि जल संस्थान द्वारा उसे दिनांक 03 मार्च  को 91375/- रूपये बिल भेज दिया गया है जो अत्यधिक है स्थायी लोक अदालत मे मामले की मंगलवार को सुनवाई की गई।

स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ओम कुमार द्वारा बताया गया कि स्थायी लोक अदालत मे जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित मामले जैसे दूरसंचार, सेवा, रेल यातायात, वायुयान या बस यातायात की सेवाओं मे कमी डाक सेवाएं,टेलीफोन बिजली, जलसंस्थान, भूमि भवन एवं भू सम्पदा शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों में सम्बन्धित संस्थानों द्वारा सेवा में की गई कमी इत्यादि से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई का अधिकार दर्ज करवा सकता है। इस स्थायी लोक अदालत को चम्पावत जिले से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार भी है।

स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि इस अदालत में मामलों की सुनवाई सुलह वार्ता कराकर अति शीघ्र संपादित की जा सकती है, जिसमें वादकारी अनावश्यक खर्चो एवं मामलो के निस्तारण में होने वाली अनावश्यक देरी से बच सकते है और उन्हे शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय मिल सकता है।