Close

Meeting of Road safety committee

Publish Date : 02/04/2018
DM Meeting

हल्द्वानी 31 मार्च  2018 (सूचना)-   कैम्प कार्यालय मे सडक सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुये जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सडक समिति विनोद कुमार सुमन ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद के सडको में जहां-जहां दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र है उन्हे चिन्हित करे तथा उन जगहों पर क्रैश बैरियर, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर स्टीकर आदि लगाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

जिलाधिकारी नेे कहा कि सडकों पर दुकानदारों द्वारा भवन सामग्री रखे जाने को कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि इससे जहां दुर्घटनायें होती है वही जाम की स्थित पैदा होती है। उन्होने कहा सडक किनारे निर्माण सामग्री पायी जाती है तो अर्थदण्ड के साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। श्री सुमन ने अवैध रूप से लगे होर्डिग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चालान काटे जाते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मे जितने भी हिट एण्ड रन (एक्सीडैन्ट केस) हुये है उनकी सूची आगामी बैठक में पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से तलब की, ताकि लम्बित मामलों में दुर्घटना मे मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिल सके। उन्होने कहा सडक सुरक्षा का प्रचार प्रसार सिनेमाघरों, केबिल टीवी एवं स्कूलों में सेमिनार लगाकर इसकी जानकारियां दी जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमोंं की जानकारी ले और जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। श्री सुमन ने निर्देश दिये कि वाहनो की गति पर लगाम लगाने के लिए स्कूल, अस्पताल, हाटबाजार आदि आवश्यक स्थानों मे स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये ताकि दुर्घटनाओ से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने मदिरापान कर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाते हुये सीधे लाइसैन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आये दिन दुपहिया वाहन से दुर्घटनायें हो रही है। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अनिवार्य रूप से पहनना सुनिश्चित कराया जाए, बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले के खिलाफ चालान के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक मे अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, उपजिलाधिकारी अशोक जोशी, एआरटीओ संदीप वर्मा, विमल पाण्डे,अधिशासी अभियन्ता रणजीत सिह रावत,जिला शिक्षा अधिकारी बीएल गौतम, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल, एनएच पीसी जोशी, पंकज राय,एई लोनिवि बीसी भण्डारी,ईओ राजू नबियाल,एफएसओ किशोर उपाध्याय, लीलाधर उपाध्याय, के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।