Chief Minister Programme at Haldwani
हल्द्वानी 07 मार्च 2018 (सूचना)- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुग्ध विकास विभाग एवं सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह मे सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। जानकारी देतेे हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत 08 मार्च (गुरूवार)को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10ः20 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 11ः20 बजे एफटीआई हैलीपेड हल्द्वानी पहुचेंगे, इसके उपरान्त वह 11ः30 बजे शहर स्टेडियम हल्द्वानी पहुचेंगे, जहां मुख्यमंत्री 11ः30 बजे से 1 बजे के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दुग्ध विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा जनकल्याण योजना का शुभारम्भ करेगे इसके साथ ही स्टेडियम के निकट उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक नवनिर्मित मुख्यालय भवन का लोकापर्ण करेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि इसके उपरान्त मुख्यमंत्री 1 बजे पुराने स्टेडियम से प्रस्थान कर 1ः05 बजे हैलीपेड एफटीआई आयेंगे, जहां से वह 1ः15 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून को प्रस्थान करेंगंे।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह विभागीय अद्यतन सूचनाओ के साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम मे व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।