• Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Opening of Indian Flag at Martyr Memorial at Haldwani

Publish Date : 02/04/2018
Opening of Flag

कुमाऊ द्वार हल्द्वानी में नगर निगम सांसद निधि एवं पर्यटन निधि द्वारा 46 लाख 42 हजार की धनराशि की लागत से शहीद स्मारक (गौरव स्थल) लगभग 8 लाख की लागत से निर्मित 155 फीट ऊंचे झण्डे का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद भगत सिह कोश्यारी, विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश, विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये गये व शहीद की वीरनारियों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि सांसद भगत सिह कोश्यारी ने शहीदो को नमन करते हुये कहा कि यह हमारे लिए गौरव के क्षण है कि हम शहीद स्मारक का लोकार्पण कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं पर मुस्तैद रहकर देश की सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहते है। हमें सैनिको से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश भक्ति व सुरक्षा मे अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होने नगर निगम व परिवर्तन एक संकल्प संस्था को इस ऐेतिहासिक कार्य के के लिए बधाई दी। उन्होने कहा ऐसे ऐतिहासिक स्थलों से देश युवा पीढी के अन्दर देश भक्ति का भाव जागृत होता है। उन्होने कहा कि युवा पीढी हमारे महापुरूषो व शहीदों से सीख लें तथा देश की सुरक्षा हेतु आगे आयें। उन्होने कहा कि हमारा देश सुरक्षा, संस्कृति,पर्यटन, व्यापार सभी क्षेत्रो में आगे बढ रहा है। देश को आगे बढाने व देश की सुरक्षा में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें।

सम्बोधित करते हुये महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला व जनरल इन्द्रजीत सिह बोरा ने भी शहीदो को नमन करते हुये कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि शहीदो के सम्मान व नमन करने के लिए शहीद स्मारक गौरव स्थल का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि भारत का हर नागरिक देश भक्ति से ओतपोत है जब-जब देश पर संकट आया है तब-तब सैनिको के साथ देश के नागरिक भी एकजुट होकर आगे आये है। उन्होने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शहीद स्मारक निर्माण मे दो वर्ष लगे है साथ ही उन्होने शहीदों के नाम संकलन व निर्माण में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि प्रदेश का सबसे ऊंचा झण्डा हल्द्वानी में स्थापित किया गया है यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस हेतु उन्होने परिवर्तन एक संकल्प संस्था का भी आभार व्यक्त किया। मेयर ने कहा कि हल्द्वानी शहर का सुनियोजित विकास व शहर को सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में नुपुर संस्था द्वारा देश भक्ति के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन चन्दन विष्ट व प्रभाकर जोशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट,मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय विष्ट, पूर्व दर्जाधारी मंत्री हेमन्त द्विवेदी, पार्षद बीना जोशी, मोहन सिह विष्ट, नरेन्द्रजीत सिह रोडू, विपिन चन्द्र जोशी, शोभा विष्ट, महेन्द्र नागर,दिनेश विष्ट, शान्ति शर्मा,दीपा पाण्डे, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र सिह नेगी,मो0 गुफरान, तरूण बंसल,मजहर नईम नवाव, सुरेश तिवारी, मंजू तिवारी,विजय मनराल, चन्दन विष्ट, संजय दुम्का, प्रमोद बोरा,नवीन पंत, प्रकाश गजरौला,लाखन सिह निगलटिया, शान्ति भटट,प्रताप बोरा, राजेन्द्र सिह नेगी, शंकर कोरंगा, धु्रव रौतेला, दिनेश खुल्वे, पूरन सनवाल, संजय खाती, विनोद साही, भानु पाण्डे, मनोज डालाकोटी,योगेश शर्मा, भुवन भण्डार, चतुर बोरा,सतीश नैनवाल, हेमन्त बगडवाल,एनबी गुणवन्त के अलावा आरएफसी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह,नगर आयुक्त चन्द्रसिह मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, सैनिक कल्याण अधिकारी रौतेला, बीडी काण्डपाल सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।