Close

New Traffic Plan in Nainital

Publish Date : 23/03/2018
DM Meeting

नैनीताल  23 मार्च 2018 (सूचना)-

सड़क मरम्मत, पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक लेते हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी  ने संबंधित अधिकारियों केा चेतावनी देते हुये कहा कि केबिल बिछाने के उपरान्त सड़क मरम्मत कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय, नहीं तो सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका 31 मार्च तक शहर के अन्दरूनी मार्गो में बिछाये गये केबिल के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें, मरम्मत कार्य प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक कतई ना किया जाय। एनएच, लोक निर्माण विभाग भी केबिल बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों की मरम्मत शीघ्र निर्धारित समय के भीतर कराना सुनिश्चित करें।

नैनीताल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा के उपरान्त निर्णय लिया गया कि 24 मार्च (शनिवार) से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करते हुये अपरान्ह 04 बजे से सांय 08 बजे तक माल रोड पर ट्रैफिक पूर्णतया बन्द रहेगा। मन्नु महारानी से हाईकोर्ट गेट नं0-1 तक पार्किंग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। यहां पर वाहन खड़े करने वाले अधिवक्ता अपने वाहन मैट्रोपोल पार्किंग में खड़े करेंगे। इसी तरह फांसी गधेरे से राजभवन तक भी सड़क में पार्किंग प्रतिबंध रहेगा। यहां वाहन खड़ा करने वाले अधिवक्ता अपने वाहनों को फांसी गधेरे में पार्क करेंगे। बीडी पांडे से मोहन-को-नैनीताल क्लब मार्ग वनवे रहेगा, दोपहिया वाहन भी ऊपर की ओर प्रवेश नहीं करेंगे व नही पार्किंग की जायेगी। इसी तरह मल्लतीला बाजारों  वाहन ले जाना व पार्क करना पूर्णतरह प्रतिबन्धित रहेगा। बाजार में व्यापारी अपने वाहनों को अशोक टाकीज पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। गाड़ी पड़ाव से शंकर स्टोर से उपर बाजार को जाने वाली सड़क में माल उतारने वाले वाहन प्रातः 10 बजे से सांय 08 बजे तक नहीं जा पायेंगे इसलिये व्यापारी बाजार में माल अथवा सामाग्री सांय 08 बजे से प्रातः 10 बजे तक उतरवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बड़ा बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सामान कतई न लगाया जायेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पर्यटन सीजन में रूसी बाइपास, सरिताताल के साथ ही नारायण नगर, रानीबाग व कालाढूंगी में वाहन पार्किंग कराये जायेंगे। वहां से पर्यटकों आदि को नैनीताल तक लाने-ले जाने के लिये शटल सेवा लगायी जायेंगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कालाढूंगी मेे पार्किंग हेतु चयनित भूमि का जीपीएस नक्शा शीघ्र बनाकर वनभूमि हस्तान्तरण कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, क्षेत्राधिकारी विजय थापा, आरटीओ राजीव मेहरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सीएस नेगी, एवी कान्डपाल, राष्ट्रीय राजमार्ग पीसी जोशी, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, एएसआई रोडवेज इन्द्रा भट्ट आदि मौजूद थे।