बंद करे

मुक्तेश्वर

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

यह बेहद खूबसूरत स्थान नैनीताल से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी एवं समुद्र की सतह से 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । फलों के बगीचों एवं देवद्वार के घने जंगलों से घिरा हुए इस स्थान को सन् 1893 में अंग्रेजों ने अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित किया था, जोकि अब भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र (आई.वी.आर.आई.) के रूप में जाना जाता है । यहॉ से हिमालय की लम्बी पर्वत श्रंखलायेंं दिखाई देती है ।  यहीं पहाड की चोटी पर भगवान शिव का एक मंदिर भी है, जहॉ से चारों ओर का नजारा देखते ही बनता है ।मुक्तेश्वर के घने देवद्वार के जंगल किसी भी आने वाले व्यक्ति को स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित करने हैं ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 110 कि.मी. है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 74 कि.मी. है ।

सड़क के द्वारा

मुक्तेश्वर नैनीताल से लगभग 51 किलोमीटर तथा भवाली से लगभग 40 किमी की दूरी पर है ।