बंद करे

बेस चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू, एचडीयू का किया जिलाधिकारी ने लोकार्पण।

प्रकाशित तिथि : 15/06/2020
newly constructed ICU, HDU in Base Hospital.

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के हुये प्रयास सफल, उनके द्वारा खनिज न्याय फाउंडेशन से लगभग एक करोड की धनराशि से बेस चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू, एचडीयू का किया जिलाधिकारी ने लोकार्पण।
हल्द्वानी सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय आम गरीब आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए हाईटैक हो चुका है। जिलाधिकारी के प्रयासों से बेस चिकित्सालय मे आईसीयू तथा एचडीयू, स्थापित हो चुके है तथा इनमे आधुनिकतम उपकरण भी लगाये गये है। बेस चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर भी आधुनिकतम उपकरणों से लैस किया गया है। बेस चिकित्सालय मे दो आपेरशन थियेटर संचालित है, जिनमें नई आपरेशन टेबल, आपरेशन लाईट व नये एसी लगाये गये है। इससे प्रतिदिन सैकडों की तादात मे आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। आईसीयू सुविधा के लिए अब गरीबो को महंगे चिकित्सालयो का रूख नही करना पडेगा।
श्री बंसल के प्रयासों से हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में चार बैड का आईसीयू तथा आठ बैड का एचडीयू स्थापित किया गया है, बेस चिकित्सालय मेें आईसीयू के चार बैड, चार वेटिलेटर, सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई, मल्टी पैरामाॅनीटर, सक्शन मशीन, सेन्ट्रल लाइन आक्सीजन आपूर्ति, एबीजी मशीन, ईसीजी मशीन, निबुलाइजर मशीन लगाये गये है। बेस चिकित्सालय के चिकित्सकोें एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उपकरणों  के संचालन का गहन प्रशिक्षण सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे दिलाया जा चुका है। बेस में आईसीयू तथा एचडीयू के स्थपित हो जाने से मरीजों को अन्यत्र कही बाहर चिकित्सालय मे नही जाना पडेगा।
लोकार्पण के उपरान्त जिलाधिकारी ने आपरेशन थियेटर, मेडिकल वार्ड, आर्थो वार्ड व डायलिसिस युनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने आर्थो वार्ड,े मेडिकल वार्ड व ड्यूटी रूम मे लाईट व्यवस्था मरम्मत कराने हेतु आंगणन बनाकर प्रस्तुत  करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता आरईएस विनीत कुरील को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मरीजों एव उनके तीमारदारों से चिकित्सालय मे भोजन व्यवस्था, सफाई, दवाओं आदि की जानकारी ली। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे सेन्ट्रल लाईन आक्सीजन कक्ष को बन्द कक्ष मे सुरक्षित करायें तथा तथा आईसीयू के संचालन हेतु बेस चिकित्सालय मे जिन स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है उनकी कार्य कुशलता का मुल्यांकन समय-समय पर कराया जाए।
कोरोना 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों पर बेस चिकित्सालय मे सर्दी, खांसी, जुकाम तथा बुखार मरीजो के लिए अलग से फीवर क्लिनिक (ट्राइज) स्थापित कर दिया गया है, ऐसे मरीजों को बाहर से ही पृथक किया जायेगा तथा उनके लिए काउन्टर नम्बर 3 से पर्ची बनेगी तथा कक्ष संख्या 5 में उनकी ओपीडी होगी। डा0 पंचपाल ने बताया कि चिकित्सालय मे ओपीडी मे भी वनवे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इससे मरीजो के बीच सोशल डिस्टैंिसग रहेगी तथा अनावश्यक भीड-भाड से भी बचाव होगा। जिलाधिकारी ने डा0 पंचपाल को निर्देश दिये कि वे फिवर क्लिनिक मे जाने के मार्ग पर सूचना एवं संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक सुनील कुमार मीणा,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, प्राचार्य मेडिकल कालेज सीपी भैसोडा, पीएमएस बेस डा0 हरीश लाल,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, अपर निदेशक/समन्वयक डा0 विनीता साह,डा0 डीएस पंचपाल, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डा0 ऊषा भटट, उप जिलाधिकारी विवेक राय सहित चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।