नैनीताल अपने हस्त निर्मित कैंडिलों, गृह निर्मित पर्वतीय फलों के जैम, जूस, डिब्बा बंद फल इत्यादि के लिए जाना जाता है । इनमें से बुराश का जूस बहुत प्रसिद्ध है जोकि पर्वतीय अंचल में पाये जाने वाले बेहद सुंदर फूल बुराश से निर्मित होता है । नैनीताल शहर के अंदर तथा माल रोड पर इस प्रकार का सामान विभिन्न दुकानों में उपलब्ध रहता है ।
इस हिल स्टेशन पर लोग विभिन्न प्रकार के ऊनी वस्त्र तथा तांबे से बना सामान भी खरीद सकते हैं । इसके अलावा माल रोड पर पर्वतीय जंगलों में पाये जाने वाले चीड , रिंगाल, जंगली वनस्पति इत्यादि के बनी हुई सजावट की अनेक वस्तुयें सम्पूर्ण वर्ष भर उपलब्ध रहती हैं ।