बंद करे

रज्जु मार्ग (रोपवे)

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

यह नैनीताल के मुख्य आकर्षणों में से एक है । यह रोपवे नैनीताल शहर को स्नो व्यू ( 2270 मीटर ) चोटी को जोडता है । रोपवे मल्लीताल में फ्लैट्स के निकट से शुरू होता हैं, इसमें यात्रियों को ले जाने के लिए दो ट्रॉलियां होती हैं। ट्रॉली द्वारा एक तरह से यात्रा को पूरा करने में151.7 सेकंड लगते हैं । इसके केबिन की क्षमता 10+1 या 825 किलो है ।

  • समय:   10 बजे से 4 बजे तक
  • दोनों ओर  यात्रा के लिए टिकट:
    • 190 / –  (वयस्क)
    • 120 / –  (बालक – 3 से 12 वर्ष तक  )

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 72 कि.मी. दूर है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 36 कि.मी. दूर है ।

सड़क के द्वारा

हल्द्वानी बस स्टेशन से 42 कि.मी. तथा नैनीताल बस स्टेशन से 2 कि.मी. दूर है । रोपवे जाने के लिए मल्लीताल में माल रोड से लगभग 200 मीटर की दूरी पैदल तय करनी होती है ।