माल रोड
झील के एक तरफ बनी हुई माल रोड को अब पं गोविंद बल्लभ मार्ग के नाम से जाना जाता है । गर्मियों के महीनों विशेषकर मई एवं जून के महीनों में पर्यटक इस सडक पर टहलना पसंद करते हैं और यह नैनीताल का मुख्य आकर्षण का केंद्र भी है । शाम के समय पर्यटकों के टहलने हेतु इस सडक पर ट्रेफिक को भी बंद किया जाता है । माल रोड अपनी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है । शहर के अधिकांश होटल इसी सडक पर बने हैं । यह सडक मल्लीताल को तल्लीताल से जोडने का मुख्य मार्ग है ।
झील के दूसरी अओर बनी हुई सडक ठंडी सडक के नाम से जानी जाती है तथा यह यह तुलनात्मक रूप से कम व्यस्त है । यह सडक मुख्य रूप से टहलने के काम आती है तथा यहां पर किसी भी तरह की गाडी नहीं चलती है । इस सडक पर प्रसिद्ध पाषाण देवी एवं अन्य मंदिर है ।
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग द्वारा
पंतनगर एयरपोर्ट से 70 कि.मी. दूर है ।
ट्रेन द्वारा
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 34 कि.मी. दूर है ।
सड़क के द्वारा
हल्द्वानी बस स्टेशन से 40 कि.मी. दूर है ।