बंद करे

भवाली

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

भवाली समुद्र तल से 1706 मीटर ऊंचाई तथा नैनीताल से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह स्थान नैनीताल को नजदीकी पर्यटक स्थलों से जोडने हेतु एक जंक्शन का कार्य करता है । भवाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं पहाडी फल मण्डी के रूप में जाना जाता है । भवाली की पहचान यहॉ पर स्थित टी.वी. सैनेटोरियम से भी होती है, यह अस्पताल यहॉ पर सन् 1912 में खोला गया था ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 70 कि.मी. है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 34 कि.मी. है ।

सड़क के द्वारा

सडक मार्ग द्वारा हल्द्वानी से भवाली दो मार्गों से पहुंचा जा सकता है । पहला मार्ग हल्द्वानी - भीमताल - भवाली तथा दूसरा मार्ग हल्द्वानी - ज्योलीकोट - भवाली है । हल्द्वानी से भवाली की दूरी लगभग 40 कि.मी. है । भवाली से नैनीताल एवं भीमताल दोनों की दूरी लगभग 11 कि.मी. है ।