नौकुचियाताल
नौकुचियाताल झील की दूरी नैनीताल से 26 किलोमीटर तथा भीमताल से 4 किलोमीटर है । समुद्र तल से इसकी ऊंंचाई 1220 मीटर है । इस गहरी एवंं साफ झील मेें कुल नौ कोने हैंं । झील की लम्बाई 983 मीटर, चौडाई 693 मीटर तथा गहराई 40.3 मीटर है । यह झील एक आकर्षक घाटी में स्थित है, यहॉ का मुख्य आकर्षण मछली पकडना एवं विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारना है । यहॉ पर आने वाले लोगों हेतु नौकायन के पर्याप्त अवसर उपब्ध रहते हैं । इस झील के एक भाग में ‘कमल ताल’ भी स्थित है, जहॉ पर कमल के फूल पर्याप्त मात्रा में देखने को मिल जाते हैं ।
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग द्वारा
पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 62 कि.मी. है ।
ट्रेन द्वारा
काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 26 कि.मी. है ।
सड़क के द्वारा
नौकुचियाताल की दूरी नैनीताल से 26 किलोमीटर तथा भीमताल से 4 किलोमीटर है । यदि कोई हल्द्वानी से सीधे आना चाहे तो नौकुचियाताल की दूरी लगभग 32 कि.मी. है ।