नैना पीक अथवा चाईना पीक
श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
समुद्र तल से 2611 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैना पीक नैनीताल शहर की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है । इसकी दूरी नैनीताल शहर से 6 किलोमीटर है । इस पर्वत की चोटी से जहॉ एक ओर हिम से ढके हुए हिमालय का पश्चिम में बंदर पूंछ चोटी से पूर्व में नेपाल के अपि एवं नरी चोटी तक का विहंगम दृश्य दिखायी देता है वहीं दूसरी ओर नैनीताल शहर की सुंदरता का ‘बर्ड आई व्यू’ देखाई देता है । पर्यटक किसी दूरबीन की मदद से आस पास के इलाके का भव्य दृश्यों का भी आनंद उठा सकते हैं । नैनीताल शहर से नैनापीक जाने हेतु पैदल ट्रेकिंग करते हुए अथवा घोडे पर जाया जा सकता है । नैनापीक जाने हेतु घोडे बारापत्तथर अथवा स्नो व्यू से उपलब्ध होते हैं ।