बंद करे

डोरोथी सीट एवं टिफ़िन टॉप

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

यह पर्यटक स्थल नैनीताल  शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी एवं समुद्र तल से 2292 मीटर की ऊंचाई  पर अयारपाटा क्षेत्र में है । पर्यटक यहॉ पर जाने हेतु पहाड के टेडे मेडे रास्तों से होकर गुजरते हुए अचानक इस खूबसूरत जगह पर पहुंंचते हैं इसमें उन्हेंं बडेंं आनंद की अनुभूति होती है साथ ही प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं । पर्यटक  यहाँ से ग्रामीण परिदृश्यों के साथ शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला के प्रभावशाली दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं।

टिफिन टॉप का नाम एक अंग्रेज पैंटर महिला के नाम पर डोरोथी सीट रखा गया था। जिसका नाम केलेट डोरोथी था।

टिफिन टॉप के साथ साथ लैण्ड्स एण्ड क भ्रमण भी किया जा सकता है क्योंकि यह दोनों पर्यटक स्थल पास पास हैं ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट से 74 कि.मी. दूर है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 38 कि.मी. दूर है ।

सड़क के द्वारा

हल्द्वानी बस स्टेशन से 44 कि.मी. दूर है । यह नैनीताल शहर से 4 कि.मी. की दूरी पर है ।