बंद करे

हनुमान गढी

श्रेणी धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

हनुमान गढी की दूरी नैनीताल शहर से लगभग 3.5 कि.मी. है । हनुमान गढ़ी एक धार्मिक आस्था का केंद्र है और अपने सूर्यास्त के दृश्य के लिए प्रसिद्ध है। नैनीताल से इस स्थान हेतु टैक्सी अथवा बस उपलब्ध है या आप पैदल भी हनुमान गढ़ी जा सकते है। यह एक मंदिर परिसर है, जहॉ भगवान हनुमान की मूर्ति लगी है, इसके साथ ही भगवान राम और शिव के मंदिर भी हैं। इस स्थान की स्थापना बाबा नीब करौली के आदेशानुसार 1950 के आसपास की गयी थी । इस पहाड़ी की दूसरी तरफ शीतला देवी मंदिर और लीला शाह बापू के आश्रम हैं। लोग यहॉ पर शाम के समय सूर्यास्त भी देखने को आते हैं ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 68 कि.मी. दूर है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 32 कि.मी. दूर है ।

सड़क के द्वारा

हनुमानगढी हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर स्थित है । हल्द्वानी बस स्टेशन से 38 कि.मी. तथा नैनीताल बस स्टेशन से 2 कि.मी. दूर है ।