बंद करे

सातताल

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

नैनीताल से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी  तथा समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊचॉई पर स्थित सातताल एक अनोखा एवं अविस्मरणीय स्थान है । घने बांज के वृक्षों से घिरे इस स्थान पर सात झीलों का एक समूह है , जिसमेंं से कुछ झीलेंं अब विलुप्त हो गयी हैं  । इस स्थान की तुलना इग्लैंड के वैस्ट्मोरलैण्ड से की जाती है । सातताल पहुंचने पर सर्वप्रथम झील नल दम्यंती ताल के रूप में मिलती है । आगे बढ़ने पर एक अमेरिकी मिशनरी स्टैनले जॉन्स का आश्रम है। आगे की झील पन्ना या गरुड झील है। जैसे हम नीचे जाते हैं, वहां तीन झीलों का एक समूह है, इन झीलों को राम, लक्ष्मण और सीता झील के रूप में जाना जाता हैं।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 70 कि.मी. है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 33 कि.मी. है ।

सड़क के द्वारा

सातताल नैनीताल से लगभग 23 किलोमीटर तथा भवाली से लगभग 12 किमी की दूरी पर है ।