बंद करे

भीमताल

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

यह सुंदर झील नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी तथा समुद्र तल से 1370 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । इस स्थान की दूरी भवाली से 11 किलोमीटर है । भीमताल की झील पर्यटकों के लिए बहुत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करती है । यह झील नैनीताल के झील से बडी है । पर्यटक यहॉ पर नौकायान का आन्नद ले सकते हैं । यहॉ का एक और आकर्षण झील के मध्य स्थित टापू पर बना मछलीघर है । पर्यटक इस मछलीघर पर नाव द्वारा आ जा सकते हैं । झील तट से टापू की दूरी 98 मीटर है । यहॉ पर सत्रवहीं शताब्दी का बना भगवान भीमेश्वर महादेव का मंदिर है । इसी के परिसर से लगा हुआ 40 फीट ऊंचा बांध भी है जोकि भीमताल झील के स्वरूप को बानाता है तथा सिंचाई कार्य में मदद करता है । इसी के पास बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टेशन हैं । यहॉ से एक सडक नौकुचियाताल एवं जंगलियागॉंव को जाती है तथा दूसरी काठगोदाम (18 किलोमीटर) को जाती है ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 58 कि.मी. है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 22 कि.मी. है ।

सड़क के द्वारा

भीमताल नैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर तथा भवाली से लगभग 11 किमी की दूरी पर है । भीमताल की दूरी हल्द्वानी से लगभग 28 कि.मी. है ।