बंद करे

फ्लैट्स

श्रेणी धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य, मनोरंजक

झील के उत्तरी भाग पर एक बडा सा मैदानी क्षेत्र फ्लैट्स के नाम से जाना जाता है । कहा जाता है कि कभी यहॉ पर पर झील थी, जोकि भूस्खलन के चलते मैदान में तबदील हो गयी । यहॉ पर शाम के समय बहुत भीड रहती है । यहां पर पं गोविंद बल्लभ की मूर्ति, सुंदर फव्वारा, बैण्ड स्टैण्ड इत्यादि बने हुए हैं । फ्लैट्स के एक भाग में भोटिया मार्किट है, जहॉ पर विभिन्न प्रकार की फैंसी सामान उपलब्ध है । फ्लैट्स में मस्जिद, गुरुद्वारा और नैना देवी मंदिर हैं। कैपिटल सिनेमा और रिंक थियेटर जो रोलर स्केटिंग के लिए उपयोग किया जाता है, वो फ्लैट्स में भी स्थित हैं। फ्लैट्स का एक भाग कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाता है।न्यू क्लब, बोट हाउस क्लब, मेसोनिक हॉल मनोरंजन के लिए फ्लैट्स की परिधि में ही आते हैं ।

फ्लैट्स नैनीताल की समस्त खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है । नैनीताल में आयोजित होने वाले समस्त खेल इसी मैदान पर होते हैं साथ ही विभिन्न अवसरों पर यहॉ आयोजित होने समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसी मैदान पर होते हैं ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 71 कि.मी. दूर है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 35 कि.मी. दूर है ।

सड़क के द्वारा

हल्द्वानी बस स्टेशन से 41 कि.मी. तथा नैनीताल बस स्टेशन से 1 कि.मी. दूर है ।