बंद करे

नैनीताल राजभवन

श्रेणी ऐतिहासिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

अंग्रेजों द्वारा नैनीताल में राजभवन की स्थापना उत्तर पश्चिमी प्रांत के राज्यपाल के निवास के रूप में की गयी थी । वर्तमान में राजभवन, उत्तराखण्ड के राज्यपाल का आधिकारिक आवास है । नैनीताल आने वाले राज्य के मेहमान भी अपने रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं । राजभवन परिसर मेंं सुंदर बगीचे, गोल्फ कोर्स , स्विमिंग पूल आदि शामिल हैं  । इसमे अलावा झंडीधार मोदी हाईट्स, मुंशी हाईट्स एवं अन्य स्थान भी इस परिसर में देखने योग्य हैं । गवर्नर हाउस का निर्माण इग्लैंड के बकिंघम पैलेस की तर्ज में किया गया था, जिसमें 113 कमरे हैं । वर्तमान में इसे आम जनता के दर्शन हेतु भी खोला गया है ।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 74 कि.मी. दूर है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 38 कि.मी. दूर है ।

सड़क के द्वारा

हल्द्वानी बस स्टेशन से 44 कि.मी. तथा नैनीताल बस स्टेशन से 4 कि.मी. दूर है ।