कैंची धाम
श्रेणी धार्मिक
कैंची धाम नैनीताल – अल्मोडा मार्ग पर नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर पर अवस्थित है । इस आधुनिक तीर्थ स्थल पर बाबा नीब करौली महाराज का आश्रम है । प्रत्येक वर्ष की 15 जून को यहां पर बहुत बडे मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग लेते हैं । इस स्थान का नाम कैंची मोटर मार्ग के दो तीव्र मोडों के कारण रखा गया है । इसका कैंची से कोई संबंध नहीं है।
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग द्वारा
पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 79 कि.मी. है ।
ट्रेन द्वारा
काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 43 कि.मी. है ।
सड़क के द्वारा
कैंची धाम की दूरी नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर है ।