हल्द्वानी 31 मई (सूचना) .-जनपद के सभी कार्यालय 1 जून सोमवार से प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के तक शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु खोले जायेंगे।
हल्द्वानी 31 मई (सूचना) .-जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि शासन से जारी आदेशों के क्रम जनपद के सभी कार्यालय 1 जून सोमवार से प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के तक शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु खोले जायेंगे। उन्होने बताया कि शासकीय कार्यालयों में समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के अधिकारीगण शतप्रतिशत उपस्थित होंगे तथा समूह ग एवं घ की उपस्थित 50 प्रतिशत सुनिश्चित होगी।
श्री बंसल ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कार्यालयों का नियमित रूप से सेनिटाइजेशन किया जाए, सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा कार्यालय मे आने वाले लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। कार्यालय मे सामाजिक दूरी के नियम का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा कि जनहित एवं विकास से सम्बन्धित जो भी कार्य विभिन्न पटलों पर लम्बित हैं उन्हे समयबद्व तरीके व तत्परता से पूरा किया जाए।