बंद करे

सडक मार्ग से नैनीताल कैसे पहुंचें

नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 से जुड़ा है। परिवहन निगम की बसें दिल्ली, आगरा, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और बरेली इत्यादि स्थानों के लिए नियमित रूप से चलती  हैं। यहॉ से विभिन्न स्थानों हेतु लक्जरी कोच भी प्राइवेट आपरेटर के माध्यम से उपलब्ध  रहते हैं।

नैनीताल के कुछ निकटवर्ती शहरों की दूरी इस प्रकार है।

शहर का नाम  दूरी कि.मी. में
अल्मोडा 64
पिथौरागढ 186
रानीखेत 62
चम्पावत 160
कौसानी 117
काठगोदाम 34
हल्द्वानी 40
लालकुऑ 60
रामनगर 65
बरेली 140
लखनऊ 400
आगरा 403
दिल्ली 310
देहरादून 300
हरिद्वार 245
बद्रीनाथ 334

 

मॉल रोड पर ट्रैफिक नियम

नैनीताल स्थित मॉल रोड पर मई, जून और अक्टूबर के महीनों के दौरान भारी यातायात का प्रवेश सुबह 8.00 बजे से सुबह 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 10.30 बजे तक निषिद्ध रहता है  । तथाा हल्के वाहनों का प्रवेश सायं 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे और साईकिल रिक्शा 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक निषिद्ध रहता है।