कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो सन्1936 ई. में स्थापित हुआ, पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था। 1957 में महान प्रकृतिवादी, प्रख्यात संरक्षणवादी स्वर्गीय जिम कॉर्बेट की याद में पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क के रूप में परिवर्तित किया गया। इसकी दूरी नैनीताल से कालाढूंगी एवं रामनगर होते हुए 118 किलोमीटर है।
कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ, यह हिमालय की तलहटी में स्थित है । यह पार्क दो जिलों में फैला हुआ है, पार्क का एक प्रमुख हिस्सा 312.86 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पौड़ी गढ़वाल जिले में और शेष 208.14 वर्ग किलोमीटर नैनीताल जिले में आता है। प्रशासनिक दृष्टि से पार्क कालागढ़ और रामनगर वन प्रभागों के अंतर्गत आता है ।
कार्बेट पार्क की प्रमुख शहरों से दूरी निम्न प्रकार है :-
शहर | दूरी |
---|---|
दिल्ली | दिल्ली-मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर (240 किमी) |
लखनऊ | लखनऊ से बरेली,
बरेली-किच्छा-हल्द्वानी-रामनगर (160 किमी), बरेली-किच्छा-रुद्रपुर-काशीपुर-रामनगर (145 किमी) |
नैनीताल | वाया कालाढूंगी एवं रामनगर (62 किमी) |
देहरादून | रामनगर (250 किमी) |