हल्द्वानी 17 मई (सूचना) . बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप एवं थर्मल स्केंनिंग का काम शासन के दिशा निर्देेशों के क्रम में सम्बन्धित जनपदों मे ही किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप एवं थर्मल स्केंनिंग का काम शासन के दिशा निर्देेशों के क्रम में सम्बन्धित जनपदों मे ही किया जायेगा।केवल नैनीताल जिले के यात्रियों का मेडिकल चैकअप ही रेलवे स्टेशन तथा स्टेजिंग एरिया मे किया जायेगा। उन्होंने बताया की रेल मंत्रालय द्वारा रेलों के माध्यम से कुमाऊँ के विभिन्न जनपदों के प्रवासी यात्री लालकुआँ तथा काठगोदाम भेजे जा रहे हैं। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों मे मंडल के ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्वर , अल्मोडा तथा नैनीताल के यात्री शामिल रहते हैं, इसके साथ ही गढवाल मंडल के कई जनपदों के यात्री ट्रेनों के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं। इस प्रकार नई व्यवस्था के अनुसार सम्बन्धित जिले के यात्रियों का चेकअप उन्ही जनपदों मे होगा जहा वह जा रहे है, उनके चैकअप, स्कैनिंग तथा अन्य व्यवस्थायें सम्बन्धित जिले के जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
श्री बंसल ने बताया है कि ट्रेनों के माध्यम से जो यात्री आ रहे हैं यदि उनमे कोरोना के संक्रमण परिलक्षित होते हैं तो उनका चेकअप तथा अन्य व्यवस्थाएं जनपद नैनीताल मे ही की जायेगी। इसके साथ ही किसी भी अन्य जनपद के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुर्जुगों का परीक्षण जनपद नैनीताल मे ही किया जायेगा तथा कोरेन्टाइन भी यही किया जायेगा।